Gold Price Today; 8 Dec 2025: स्पॉट मार्केट की कमजोर डिमांड के चलते हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के साथ कमजोर US डॉलर और इस हफ्ते US फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की उम्मीदों के बीच वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखी गई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी के रेट में गिरावट आई। हालांकि, घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के भाव में उछाल और चांदी में कमजोरी देखी गई। तो चलिए जानते हैं देश में आज क्या है 18K, 22K और 24K 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट...