पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी PFRDA ने NPS के एग्जिट नियमों को आसान बना दिया है..अब नॉन गवर्नमेंट NPS यूजर्स को पहले से ज्यादा पैसा एक साथ निकालने की सुविधा मिलेगी...यह बदलाव उन लोगों के लिए राहत है जो रिटायरमेंट के बाद अपने पैसों पर ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं... आइए नियमों में इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं...