रेलवे का नया कदम सीधे उन लोगों को कार्रवाई है जो अलग-अलग फर्जी अकाउंट बनाकर एक साथ ढेरों टिकटें बुक करते थे.. इससे ना सिर्फ आम यात्रियों को नुकसान होता था, बल्कि रेलवे की पारदर्शिता पर भी सवाल उठते थे..दरअसल, IRCTC ने जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक 3.02 करोड़ से अधिक संदिग्ध या फर्जी यूजर आईडी को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया है.